बेगूसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक तरफ कांग्रेस (Congress) के नेता पार्टी की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं में आपसी बनाव नहीं दिख रहा है। मंगलवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह समेत कई वरीय नेता बेगूसराय में कार्यकर्त्ता सम्मेलन करने पहुंचे थे। बेगूसराय में आसपास के जिलों के कार्यकर्त्ता और पार्टी पदाधिकारी भी शामिल होने पहुंचे थे।
कार्यकर्त्ता सम्मेलन में पहुंचे थे Congress नेता
इस दौरान अचानक एक बुजुर्ग कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ता किसी बात पर भड़क गए और उन्होंने मंच पर ही जम कर हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह लगातार बुजुर्ग कार्यकर्ता को शांत कराते दिखे लेकिन बुजुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे। काफी समझाने के बाद वे शांत हुए। बेगूसराय में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की मजबूती समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गई साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे जन जन तक पहुंचे और कांग्रेस को वोट करने के लिए प्रेरित करें।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में छात्र RJD ने किया प्रदर्शन, सौंपा मांग पत्र
Begusarai से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Highlights