पटना : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी मीसा भारती ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इसके बाद पटना के एसकेएम ममोरियल में अभिनंदन सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी सहित महागठबंधन के कई नेता मौजूद हैं। बता दें कि मीसा भारती के नॉमिनेशन में जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नामांकन के बाद मीसा भारती ने सभी जनता का अभिवादन किया। तेजस्वी यादव मंच से सभी का अभिनंदन किया।
तेजस्वी ने चाचा नीतीश कुमार पर किया तंज
तेजस्वी यादव ने मंच से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पटना की सड़कों पर पहली बार रोड शो किया। इस रोड शो में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल थे। जिसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में हमारे चाचा का बुरा हाल था। तेजस्वी ने कहा कि कई लोगों का हमारे पास फोन आया और जो खबर आया कि चाचा बहुत दुखी थे, जिस प्रकार उनका बॉडी लैंग्वेज देखने को मिला।
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मीसा भारती के नामांकन सभा में मंच से बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव ने खुले मन से कहा कि मीसा भारती के लिए वोट करें। तेजस्वी यादव ने कहा कि चुप चाप लालटेन छाप पर वोट देना है। वहीं तेजस्वी ने पीएम मोदी के रोड शो को सुपर फ्लॉप बताया और उन्होंने कहा कि जो स्थिति कल हमारे चाचा नीतीश कुमार का था इससे यह साबित हो रहा था कि उनको भाजपा के द्वारा हाईजैक कर लिया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी बिहार के लिए आज तक उन्होंने कुछ भी नहीं किया है ना बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा मिला ना बिहार को स्पेशल पैकेज मिला ना आज तक कोई भी बंद हुई चीनी मिल शुरू उन्होंने किया सिर्फ बिहार आते हैं और घूम करचले जाते हैं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए का की जो नीतीश कुमार यह कहते थे कि 14 वाले को 24 मैं नहीं आने देना है आज उसी के साथ चले गए हैं लेकिन उनका भतीजा झंडा लेकर खड़ा है और 24 में भाजपा को नहीं आने देंगें। तेजस्वी यादव ने खुले मंच से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा नौकरियां दी जाएगी। गैस सिलेंडर का दाम जो आज 1400 है उसको 500 कर दिया जाएगा और 200 यूनिट बिजली फ्री की जाएगी।
मीसा ने रामकृपाल यादव पर किया बड़ा हमला
मीसा भारती ने खुले मन से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट के एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि भाजपा के नेता परिवारवाद पर बोलते हैं तो हम यह चुनौती देते हैं। रामकृपाल यादव मंच पर आकर कह रहे हैं कि वह अपने बेटा को राजनीति में नहीं उतारेंगे। अगर वह अपने बेटे को राजनीति में नहीं उतारते हैं तब हम समझेंगे नहीं तो बीजेपी के नेताओं को परिवारवाद पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है।
मीसा भारती ने कहा कि पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में पिछले 10 साल से बीजेपी के सांसद है लेकिन वहां की क्षेत्र की हालत बाद से बदतर है। क्षेत्र में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है। वहीं मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार के लिए आज तक कुछ नहीं किए हैं। ना तो कोई कारखाना ना ही बंद पड़ी हुई चीनी मिल के बारे में कुछ किया है। उन्होंने आज तक शुरू किया ना बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा मिला ना बिहार को स्पेशल स्टेटस मिला। 73 साल के बूढ़े प्रधानमंत्री फिर से जनता से भीख मांगते हैं। उन्हें पांच साल के लिए प्रधानमंत्री बनाया जाए आखिर क्यों जनता उनको वोट करेगी। मीसा भारती ने अपने समर्थकों से और जनता से चिल्ला-चिल्लाकर कहा कि चुपचाप नहीं हल्ला करके लालटेन छाप को वोट देना है।
महंगाई पर पीएम मोदी कुछ नहीं बोलते – अखिलेश सिंह
पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती के नामांकन सभा में बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आज भी बिहार पर हैं और जहां-जहां उनकी जनसभा होती है वह महंगाई के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं। बेरोजगारी पर कुछ नहीं बोलते हैं, किसानों के मुद्दे पर कुछ नहीं बोलते हैं। प्रधानमंत्री बोलते हैं कि मंदिर बनवाए है।
अखिलेश सिंह ने कहा कि हमलोग भी हिंदू हैं, हमलोग भी पूजा पाठ करते हैं। अखिलेश सिंह ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि हमलोग राम के पुजारी हैं, आपकी तरह राम के व्यापारी नहीं। अखिलेश सिंह ने जनता से अपील किया कि इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मीसा भारती को भारी मतों से पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से जीत दर्ज करवाए।
मीसा भारती को भारी मतों से जितवाएं – राबड़ी दवी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने जनता से अपील किया कि मीसा भारती को भारी मतों से वोट देकर पाटलिपुत्र सीट से जिताएं। राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि बिहार घूमने आते हैं। रोड शो करते हैं लेकिन बिहार के लिए आज तक कुछ नहीं किया ना किसने की कभी बात की है ना कभी रोजगार दिया। राबड़ी देवी ने कहा कि गरीबों के मसीहा हमारे पति लालू प्रसाद यादव हैं। जो उन्होंने गरीबों की आवाज को आगे बढ़ाया और राजद सभी जाति की पार्टी है यह किसी परिवार की पार्टी नहीं है।
राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के समय ही विकास हुआ था। बिहार में कोई विकास नहीं हो रहा है। सीएम नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी एक भी विकास का काम बिहार के लोगों के लिए नहीं किए हैं। राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस दोनों एक है। इधर का नेता निकलकर उधर जाता है और यह लोग देश को बर्बाद किए हैं।
यह भी पढ़े : Breaking : गुस्से से लाल हुए तेजप्रताप, मंच से कार्यकर्ता को दिया धक्का
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अविनाश सिंह की रिपोर्ट