बांका: बांका जिला के अमरपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत स्थित कठैल मैदान मे जीविका के द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का शुभारंभ बीडीओ प्रतीक राज, जिला परिषद सदस्या सुजाता वैद्य तथा अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर जीविकाकर्मियों ने बीडीओ प्रतीक राज व अन्य अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया।
रोजगार मेले में देशभर के 14 नामी कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए स्टॉल लगाया, जिसमें क्षेत्र भर से हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक युवतियों के द्वारा आवेदन दिया गया। इस मौके पर बीडीओ के द्वारा सभी कंपनियों के द्वारा लगाए गए स्टॉल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी ली गई। इस दौरान बीडीओ ने कहा कि रोजगार मेले के आयोजन से बेरोजगारी की समस्या कम करने तथा युवाओं को रोजगार का अवसर मिलता है।
विभिन्न कंपनियां अपनी आवश्यकता अनुसार युवक युवतियो की बहाली करते हैं। मौके पर जीविका के डीपीएम राकेश कुमार, मुखिया सुभाष दास, जीविका बीपीएम विकास कुमार, चंचल कुमारी सहित सभी जीविका कर्मी, जीविका दीदी व क्षेत्र भर के हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय Punpun महोत्सव शुरू, मंत्री संतोष सुमन ने कहा…
बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट
Banka Banka Banka
Banka