Desk : हरियाणा की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति के साथ ही 6 अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद ज्योति से पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें- Giridih में मिला हथियारों का जखीरा, पारसनाथ पहाड़ी से भारी मात्रा में गोला बारुद और…
खुफिया सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2023 में ज्योति ने कमीशन के माध्यम से पाकिस्तान का वीज़ा प्राप्त किया और लाहौर गईं, जहां उन्होंने पाकिस्तानी हाई कमीशन में कार्यरत एक कर्मचारी दानिश से करीबी संबंध स्थापित किए। इसी दौरान उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क स्थापित हुए।
Social Profile of Jyoti –
ये भी पढ़ें- अगर करोड़पति बनना है तो सब काम छोड़कर Jharkhand आए, हेमंत सरकार ने कर दिया ऐलान, 8 करोड़…
Jyoti Malhotra पर पाकिस्तानी एजेंट को कई अहम जानकारियां साझा करने का आरोप


ये भी पढ़ें- Lohardaga : कुंए में तैरता हुआ युवती का शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस…
भारत लौटने के बाद भी ज्योति ने पाकिस्तानी एजेंटों से संपर्क बनाए रखा और विभिन्न माध्यमों से भारत से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा की। इस गतिविधि के कारण देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हुआ। भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उनकी ऑनलाइन गतिविधियों, विदेश यात्राओं और संपर्कों की जांच की और पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : राजापुर आउटसोर्सिंग में घातक हथियार के बल पर बोला धावा, कर्मियों को बनाया बंधक
गिरफ्तारी के बाद ज्योति से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि उनके संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे और क्या उन्होंने पैसे या किसी अन्य लाभ के लिए यह सूचनाएं साझा की थीं। हरियाणा पुलिस ने ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें ज्योति मल्होत्रा भी शामिल हैं।
Highlights