धनबाद: धनबाद में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की निधि में 9.39 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय ने कोयला कारोबारी प्रमोद कुमार सिंह और उनके परिवार की 1.63 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है।
प्रमोद कुमार सिंह पर एनआरएचएम के फंड का गबन करने का आरोप है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) धनबाद ने 8 जून 2016 को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसके आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
प्रमोद कुमार सिंह ने पीएचसी झरिया में ब्लॉक खाता प्रबंधक के रूप में कार्य करते हुए 9.39 करोड़ रुपये की राशि अवैध तरीके से अपने, परिवार और सहयोगियों के खातों में ट्रांसफर की। पीएचसी झरिया के दो बैंक खातों और जोड़ापोखर के एक बैंक खाते से गबन की गई राशि का उपयोग किया गया।
ईडी की छापेमारी में प्रमोद कुमार सिंह के तीन वाहन भी जब्त किए गए, जो गबन की राशि से खरीदे गए थे। इसके अलावा, प्रमोद कुमार सिंह के आवास से 2.17 लाख रुपये और उनके खाते में जमा चार लाख रुपये को भी फ्रीज किया गया है।
 























 














