31.7 C
Jharkhand
Monday, May 13, 2024

Live TV

Jharkhand: ‘ई सरकार त सुतल हथिन, हेमंत सोरेन जी के उठाई क हई’

विधायकों से पैसा पकड़ाने का मामला विधानसभा में छाया

पीठ पर बच्चा और सिर पर टोकरी रख विधानसभा पहुंची विधायक नीरा यादव

रांची : ‘ई सरकार त सुतल हथिन, हेमंत सोरेन जी के उठाई क हई’- झारखंड विधानसभा के

मानसून सत्र के दूसरे दिन भी बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया.

वहीं भाजपा विधायक नीरा यादव पीठ पर बच्चा और सिर पर टोकरी रख विधानसभा पहुंची.

इस दौरान बीजेपी विधायक ने कांग्रेस के तीनों विधायक को बर्खास्त करने की मांग की.

साथ ही राज्य को अकाल क्षेत्र घोषित करने की भी मांग की.

ग्रामीण वेष भूषा में विधानसभा पहुंची नीरा यादव ने कहा कि ‘ई सरकार त सुतल हथिन, हेमंत सोरेन जी के उठाई क हई.’ ये सरकार सोयी हुई है. उन्होंने अकाल क्षेत्र घोषित करने की मांग की.

सरकार जल्द लेगी फैसला- जगरनाथ महतो

वहीं शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि राज्य सरकार भी झारखंड में मानसून की स्थिति को लेकर काफी गंभीर है. सरकार जल्द ही केंद्र से मदद मांगने पर फैसला लेगी.

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग से कांग्रेस नेतृत्व नाराज

वहीं बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार हेमंत सरकार की सहयोगी हैं. पुलिस और पैसा क्रमशः बंगाल और झारखंड का है और आरोप भाजपा पर लगाया जा रहा है. भानु प्रताप शाही ने कहा कि जिस तरह पिछले दिनों राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है, उसे झारखंड कांग्रेस नेतृत्व नाराज है. यही कारण है कि हेमंत सरकार के साथ मिलकर कांग्रेस के 3 विधायकों को फंसाया गया है.

रिपोर्ट: शाहनवाज

‘ई सरकार त सुतल हथिन, हेमंत सोरेन जी के उठाई क हई’

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles