रांचीः झारखंड कैबिनेट सचिव ने ईडी को पत्र लिखा है। इस पत्र में कैबिनेट सचिव ने ईडी को साहिबगंज डीसी और अभिषेक प्रसाद पिंटू के समन पर सवाल उठाए हैं। इस पत्र में सचिव ने ईडी से साहिबगंज डीसी को तलब किये जाने को लेकर इस मामले की जानकारी मांगी है।
स्पष्ट वजह बताए ईडी
ईडी को लिखे पत्र में सचिव ने साहिबगंज डीसी राम निवास यादव और सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को तलब किये जाने के FIR पर वजह स्पष्ट नहीं है।
मालूम हो कि कुछ समय पहले भी डीजीपी ने ईडी को पत्र लिखा था जब ईडी ने साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में ड्यूटी पर तैनात दो डीएसपी प्रमोद मिश्रा और राजेंद्र दुबे को तलब किया था। अब कैबिनेट सचिव ने ईडी ने पत्र लिखकर ईडी के समन पर सवाल उठाए हैं।