राजगीर में धर्म धम्म सम्मेलन आज, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू होंगे शामिल

श्रीलंका सरकार के मंत्री पविथ्रा वनियारच्ची, इंडिया फाउंडेशन की निदेशक ललिता कुमार मंगलम भी रहेंगे उपस्थित

बिहारशरीफ : राजगीर में तीन दिवसीय छठा धर्म-धम्म सम्मेलन की शुरुआत रविवार को नालंदा विश्वविद्यालय के कैम्पस में

होगी.

इसमें उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

इनका नालंदा का यह पहला दौरा है.

दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर वे राजगीर आएंगे.

तीन घंटा 50 मिनट के ठहराव के बाद सवा चार बजे वापस हो जाएंगे.

यह कार्यक्रम 3 बजे से होगा.

मुख्य अतिथि उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू नालंदा विश्वविद्यालय का परिदर्शन तथा यहां आयोजित इंडिया फाउंडेशन के

तत्वावधान में छठें अंतरराष्ट्रीय छठा धर्म-धम्म सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.

इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में सीएम नीतीश कुमार व राज्यपाल फागू चौहान भी शिरकत करेंगे.

वहीं विशिष्ट अतिथियों में श्रीलंका सरकार के परिवहन मंत्री पविथ्रा वनियारच्ची, इंडिया फाउंडेशन की निदेशक ललिता कुमार

मंगलम भी उपस्थित रहेंगे.

इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्रीगण भी शामिल होंगे.

बता दें कि आज 7 नवंबर को नालंदा विश्वविद्यालय की मेजबानी में छठें अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म कांफ्रेंस का आयोजन किया गया

है.

जिसका उद्घाटन भारत के महामहिम उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू करेंगे.

उनके आगमन की तैयारियों को लेकर विवि द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है.

इस क्रम में विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

विवि परिसर में उपराष्ट्रपति के आगमन स्थल हेलीपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल, मंच, गेस्ट हाउस, लंच हाल सहित अन्य

गतिविधियों पर उच्च सुरक्षा की जबरदस्त प्रबंध किया गया है.

वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

कार्यक्रम स्थल पर कम्युनिकेशन रूम की व्यवस्था की गई है. जिसे हाट लाईन, टेलिफोन, इंटरनेट, कंप्यूटर आदि अन्य

आधुनिक टेलिकम्युनिकेशन से लैस किया गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 1 =