छठ घाट का हाल बेहाल,छठ व्रती कैसें देंगी सूर्य को अर्घ?

छपरा: मढ़ौरा प्रखंड के बरदहियां पंचायत का रामचक सीढ़िया घाट.

जैसा नाम उसके ठीक विपरीत वहां की स्थिती, जहा ना कोई घाट है ना ही कोई सीढ़ी.

डबरा नदी के किनारे बना यह घाट स्थानीय छठ व्रतियों के लिए एकमात्र सबसे सुगम घाट है

लेकिन यहां पर आज तक जनप्रतिनिधियों या सरकार द्वारा कोई व्यवस्था ही नहीं की गई

जबकि करीब पंद्रह सौ से दो हजार लोगो की भीड़ रामचक सीढ़िया घाट पर जुटती है’

यह आरोप स्थानीय लोगो ने लगाया.

उन्होंने बताया की तीस वर्षों से यहां छठ पर्व और अन्य धार्मिक आयोजन होते आया है

लेकिन आज तक किसी सरकार के नेता,विधायक या मंत्री द्वारा कोई व्यवस्था नहीं की गई स्थानीय लोगो

द्वारा ही चंदा एकत्रित कर घाट पर मिट्टीकरण किया गया और इसे व्रतियों के लिए सुगम बनाया गया.

रामचक सीढ़िया घाट की स्थिति भी कुछ सही नहीं है.

रामचक सीढ़िया घाट पर तो दलदल की स्थिति है ही घाट पर जाने के रास्ते में भी घुटना भर पानी लगा हुआ है.

अगर कुल मिलाकर देखा जाए तो घाटों की स्थिति अभी अच्छी नहीं है.

धार्मिक आयोजन को लेकर सरकार द्वारा जारी किए निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन सिर्फ जानकारी प्राप्त करने में जुटी है.

लेकिन अभी तक कोई घाट तक नहीं पहुंच पाए है.

कई स्थानीय लोग अभी से ही घाटों की पड़ताल करने घाट किनारे पहुंच रहे हैं.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 10 =