Hazaribagh : विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में मणि त्रिविधा शंकर एजूकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया। इस शिविर का उद्घाटन श्री रौशन गुरिया Dy. SP(Admin) और श्री रमेश मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
विश्व रक्तदाता दिवस – इस शिविर में रक्तदान के प्रति पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा रक्तदान से संबंधित मिथकों को दूर करते हुए रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया साथ हीं साथ anger management के ऊपर भी पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा हम अपने गुस्से को कैसे काबू में रख सकते हैं बताया गया।
इस प्रेजेंटेशन के मुख्य प्रवक्ता जी. सी. वर्मा और संस्था के उप निदेशक श्री विद्या भूषण थे, उन्होंने रक्तदान से होने वाले फायदे और गुस्से से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। इस शिविर में विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा हम अपने गुस्से पर कैसे विजय पा सकते हैं बताया गया, श्री वर्मा ने बताया की हमारा गुस्सा हमारे जल्दबाजी के कारण आक्रामकता में बदल जाता है जिससे हमें कभी कभी परेशानी उठानी पड़ती है।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग में संस्था MTSECT के द्वारा में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया
(शारीरिक और मानसिक) जो की हम उसे बहुत हीं आसानी से थोड़ा सा विराम दे कर काम कर सकते हैं। Dy. SP. गुरिया ने सभी से अपील की कि हमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करना चाहिए, और बताया की रक्तदान से हमारे शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है और बीमार होने की संभावना कम हो जाती है।
मेजर रमेश मंडल ने बताया की गुस्सा होने से हमारा बी. पी. बढ़ता है जो की कई बीमारियों को जन्म देता है, और गुस्से को काबू करके हम उसकी संभावना को कम कर सकते हैं। शिविर में झारखंड पुलिस अकादमी के सभी प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस शिविर को सफल बनाने में शिवांशु, वैभव, चंदन कुमार और JPA के सभी प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों का मुख्य योगदान रहा।