Tuesday, August 26, 2025

रपुरा गांव में निकला 10 फिट लंबा अजगर,14 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

गढ़वा: मझिआंव थाना क्षेत्र के रपुरा गांव में शनिवार को रात में ग्रामीणों ने लगभग 10 फिट लंबा और लगभग 30 किलो का अजगर देखा. रात में ही उसे देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गई. कुछ लोग उसे भगवान शंकर का अंश समझकर पूजा भी करने लगे. जबकि ललित पांडेय, सुधीर उपाध्याय, शम्भू उपाध्याय, अंकित तिवारी एवं मुकेश तिवारी सहित कई लोग ने अजगर को एक बड़े टोकरी ओढ़ाकर ढंक दिया और वन विभाग को सूचना दी.

14 घंटे बाद दिन रविवार को 11 बजे भवनाथपुर रेंज के वनरक्षी सुनील राय, कुंदन कुमार, दया शंकर सिंह और गार्ड सचित कच्छप के साथ 4 वन रक्षी और गार्ड गांव पहुंचे. ग्रामीण सुधीर उपाध्याय और ललित पांडे के साथ मिलकर अजगर का रेस्क्यू किया और बोरे में बंद कर अपने साथ लेकर चले गए.

वनरक्षी के. सुनील राय ने कहा कि अजगर को सुरक्षित जंगली क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. प्रथम दृश्य हम सबों का यही रहता है कि कहीं भी सांप, नीलगाय या अन्य तरह के जानवर लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाए और उन सबों से बचाने के लिए हम लोग उसे रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगली क्षेत्र में छोड़ते हैं.

रिपोर्टः आकाश

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe