रांची: रिम्स में सर्जिकल आइटम की ठेकेदारी दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मनीष कुमार, जो बरियातू स्थित हेल्थ प्वाइंट के पास एक जनरल स्टोर चलाते हैं, ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित के अनुसार, 25 नवंबर 2024 को उनकी दुकान पर सचिन कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति पहुंचा और खुद को गुड़गांव स्थित लक्ष्मण विहार फेज-2 का निवासी बताया। आरोपी ने दावा किया कि वह रिम्स के स्वास्थ्य विभाग में सर्जिकल आइटम की सप्लाई का ठेका दिलवा सकता है।
4 लाख से हुई ठगी की शुरुआत
- बातचीत के दौरान आरोपी ने भरोसा दिलाया कि वह फिलहाल मोरहाबादी के कुसुम विहार स्थित श्री बैजनाथ रेसिडेंसी में रहता है।
- विश्वास में लेकर उसने मनीष कुमार से 9 दिसंबर 2024 को 4 लाख रुपये ले लिए।
- बाद में और पैसों की मांग करता रहा, और मनीष उसे देते गए।
- 8 जनवरी 2025 की शाम के बाद आरोपी ने अचानक मोबाइल बंद कर दिया और फरार हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
काफी खोजबीन के बाद भी जब आरोपी का पता नहीं चला, तो पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।