भारत में घुसपैठ की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गये

घुसपैठ

Desk. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए ग्यारह बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें संबंधित राज्य पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

घुसपैठ की कोशिश करते 11 बांग्लादेशी पकड़ाए

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएसएफ ने आज बयान जारी कर बताया है कि पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए 11 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। दो-दो को पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा सीमा से पकड़ा गया, जबकि सात को मेघालय सीमा से पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें संबंधित राज्य पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि आपसी मुद्दों को सुलझाने के लिए बीएसएफ अपने समकक्ष बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के साथ नियमित संपर्क में है। खासकर, बांग्लादेश में भारतीय नागरिकों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर अत्याचार की रोकथाम को लेकर लगातार संपर्क में हैं।

पिछले हफ्ते, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शेख हसीना सरकार के पतन के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों द्वारा सामना किए जा रहे सुरक्षा मुद्दों पर गौर करने के लिए बीएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक के अधीन एक समिति का गठन किया था। वहीं हसीना सरकार के पतन के बाद से और पड़ोसी देश में उथल-पुथल के बीच बीएसएफ हाई अलर्ट पर है।

Share with family and friends: