मुजफ्फरपुर : केंद्रीय गृह राज्यमंत्री मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि विकसित भारत का मतलब यह नहीं कि अच्छी सड़क और बिजली हो, बल्कि विकसित भारत का मतलब है दुनिया में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा भारत का हो, यह संकल्प है। यह बातें उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला के ऐतिहासिक लंगट सिंह कॉलेज के 126वां स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम में ‘विकसित भारत 2047: उच्च शिक्षा में परिवर्तनकारी बदलाव’ विषय पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
हमारा देश भारत युवाओं का देश है – नित्यानंद राय
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने यह भी कहा है कि हमारा देश भारत युवाओं का देश है। इस मैकाले की शिक्षा नीति ने निराश किया उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बदल दिया। यह 2020 की शिक्षा नीति सरकारी नौकरी रोजगार और समर्थ बनाएगा। नवीनतम तकनीक के माध्यम से अच्छी सेवा दे पाएंगे।
वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं – डॉ. राजभूषण चौधरी
वहीं अति विशिष्ट अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने कहा कि वर्ष 2047 तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिसमें हम सभी की भूमिका बहुत अहम है। नवीनतम तकनीक के माध्यम से आगे बढ़ना पड़ेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक रामसूरत राय, मेयर निर्मला साहू और प्राचार्य प्रोफेसर ओम प्रकाश राय समेत गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : युवाओं को लुभा कर चुनाव जीतने की तैयारी में हैं नीतीश कुमार…
संतोष कुमार की रिपोर्ट
Highlights