सुपौल : सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड क्षेत्र के बसहा स्थित जवाहर प्रेमलाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक 12वीं के छात्र द्वारा जहर खाने का मामला सामने आया है। बताया गया कि 12वीं के छात्र दीपक कुमार ने स्कूल पहुंचकर जहर खा लिया और हंगामा किया है। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसे इलाज के लिए एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है। घटना से परिजनों में आक्रोश व्याप्त है।
हालांकि इस घटना को लेकर विद्यालय के प्रभारी एचएम सुनील कुमार ने कहा कि स्कूल में जहर खाने का आरोप झूठा है। एचएम ने कहा कि उक्त छात्र आज स्कूल से अनुपस्थित था, लेकिन वह अनायास स्कूल पहुंच कर कार्यालय के सामने आकर हंगामा किया है। वहां उल्टी भी किया जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और दीपक कुमार को अपने साथ ले गया है।
स्कूल में 12वीं के छात्र ने खाया जहर –
इधर, इस घटना के बाद छात्र की हालात गंभीर बताया जा रहा है। जिसे परिजनों ने सुपौल के एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया है। परिजनों का आरोप है कि पिछले बुधवार को स्कूल में घुसकर बदमाशों ने दीपक कुमार की पिटाई कर दी थी। जिसके बाद दीपक काफी परेशान रहने लगा है। उन्होंने कहा कि इसी घटना से नाराज होकर दीपक ने आज स्कूल जाकर जहर खा लिया है।
खैर जो भी मामला हो इस घटना से एक तरफ जहां पीड़ित छात्र दीपक की हालत नाजुक है। वहीं स्कूल में शिक्षक और छात्रों में भी खौफ का आलम है। बाबजूद इसके न तो इस दिशा में विभागीय पहल की जा रही है और न ही प्रशासनिक स्तर से कोई ठोस पहल हो रही है। जिसके चलते स्कूल का शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है। ऐसे समय में विभाग को चाहिए की इस मामले की जांच कर समुचित पहल की जाए।
यह भी पढ़े : पढ़ाई कर घर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
अजय सिंह की रिपोर्ट
Highlights
 























 














