लोहरदगा से 1500 किलो अवैध डोडा बरामद

लोहरदगाः लोहरदगा पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। लोहरदगा पुलिस ने नशे से संबंध में अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी की है। पुलिस ने 74 बोरो में भरे 1500 किलो डोडा बरामद किया।

इसी संबंध में आज लोहरदगा जिले के पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने प्रेस वार्ता आयोजन कर बताया की गुप्त सूचना मिली की एक ट्रक पर चावलों के बीच भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ छुपा कर रांची के तरफ से कुडू पलामू के रास्ते पंजाब ले जाया जा रहा है।

अवैध डोडा 3 1 22Scope News

सूचना के आधार पर कुडु थाना प्रभारी के साथ छापेमारी दल का गठन कर तुरंत रांची कुडू के रास्ते चेकिंग करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में ग्राम कोकर गोगा पतरा के पास 12.30 बजे एक पंजाब नम्बर का ट्रक दिखा, जिसपर ईशारा कर ट्रक को रुकवाया गया।

74 बोरा में अवैध डोडा बरामद

तत्पश्चात ट्रक की विधिवत तलाशी लेने पर ट्रक पर लदे चावल के बोरे के बीच में कुल 74 बोरा अवैध डोडा बरामद किया गया। बरामद डोडा का कोई कागजात नहीं रहने पर 74 बोरा अवैध डोडा को विधिवत जप्त किया गया एवं पूछताछ करने पर बतलाया गया कि अवैध मादक पदार्थ डोडा को राँची से तस्करी कर पंजाब बेचने के लिए ले जा रहे थे।

इसके तार कई तार जुड़े होने की संभावना

वहीं पुलिस अधीक्षक हरीश बिन जमां ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में डोडा बरामद होने पर इसके तार झारखंड के कई जिले में होने की संभावनाएं हैं क्योंकि ये लोग कई जगह से इस पद्धति को उठाकर रांची होते हुए कूडू पलामू के रास्ते पंजाब जा रहे थे।

ये भी पढ़ें-गोली लगने से युवती की मौत, हत्या या आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में 

उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़े ट्रेड माफियाओं की ओर इशारा करता है जो झारखंड के अन्य जिलों में फैले हुए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि इसके पीछे एक और मास्टरमाइंड जो पंजाब का रहने वाला है पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार किए गए लोगों द्वारा पता चला है जिसकी भी गिरफ्तारी होनी है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img