Thursday, July 31, 2025

Latest News

Related Posts

छिनतई कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

नवादा : नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-20 पर ग्राम फूलमा के समीप कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल का छिनताई किया गया। साथ ही मोबाइल से 45,850 रुपए की निकासी कर लिया गया है। पुलिस द्वारा पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर नेमदारगंज थाना कांड संख्या में धारा 304 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर काण्ड में संलिप्त दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया एवं उनके पास से नौ मोबाइल, 3300 रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

छिनतई कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस ने गहन पूछताछ की

आपको बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त को थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। इन्होंने बताया की पीड़ित के मोबाइल से 45,850 रुपए का निकासी की है। पूछताछ के उपरांत उन्हें न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है। सौरभ कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी डीएसपी गुलशन कुमार ने दी।

यह भी पढ़े : रोहतास में अपराधियों का तांडव, आपसी रंजिश में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

अनिल कुमार की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe