Saturday, September 13, 2025

Related Posts

लाखों रुपए मूल्य के तेंदुआ के खाल के साथ बॉर्डर से 2 गिरफ्तार

मोतिहारी : खबर मोतिहारी से है जहां गुप्त सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा रक्सौल से प्रतिबंधित दुर्लभ वन्य प्राणी तेंदुआ के खाल के साथ वन विभाग के अधिकारी और पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। इसकी पुष्टि करते हुए एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि लाखों रुपए मूल्य के तेंदुआ के खाल को नेपाल से लाकर बिक्री करने के लिए छुपा कर रक्सौल के सिसवा में रखे हुआ था।

जिसकी सूचना पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी नारायण लाल सेवक और एसडीपीओ रक्सौल धीरेंद्र कुमार के संयुक्त नेतृत्व में छापेमारी की। तेंदुआ के खाल के साथ नेपाल के रौतहट जिला के मौलापुर निवासी 25 वर्षीय मुकेश कुमार यादव और एक नाबालिग के साथ दो को सौदागर बन कर गिरफ्तार किया गया। उक्त तेंदुआ का खाल की तस्करी का खुलासा तब हुआ जब बॉर्डर पर लाकर उसकी बिक्री के लिए सौदेबाजी कर रहा था। चीन में इसकी सप्लाई होती है। इसका उपयोग चीन में दवा बनाने के लिए होता है।सेक्स पावर बढ़ाने के लिए बनने वाले दवा में इसका उपयोग किया जाता है।

इसके साथ ही तंत्र मंत्र में भी इसका उपयोग किया जाता है। इसलिए इसका अधिक डिमांड चीन में है। वहां उसका कीमत इससे लाखों रुपए बताया जा रहा है। यहां पर इसका लगभग अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए है जबकि चीन में इसके दो गुना है। उसके खाल पर बुलेट गोली के पांच निशान पाए गए।जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि गोली मारकर तेंदुआ की हत्या की गई है और खाल निकाल लिया गया है।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe