औरंगाबाद: औरंगाबाद में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। एक मासूम बच्ची और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र के वरुणा मोड़ के समीप की है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
मामले में लोगों ने बताया कि दो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में देवर और भाभी हैं जबकि तीसरा मृतक दूसरा बाइक सवार है। वहीं बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। बच्ची का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- RAJNATH SINGH कल आएंगे छपरा, तैयारी जोरों पर