खगड़िया : खगड़िया एनएच-31 बुढी गंडक पुल पर भीषण सड़क हादसे में दो चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई। वहीं तीसरे की भी हालत गंभीर बतायी जा रही है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि बाइक सवार तीनों चेचरे भाई-बहन खगड़िया से अपने घर रहीमपुर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात चार पहिया वाहन बाइक सवार तीनों को धक्का मारते हुए चला गया। जिसमें कृष्णा कुमार, बहन छोटी कुमारी की मौत हो गई है। एक भाई बुरी तरह घायल हो गया है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगरिया सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
राजीव कुमार की रिपोर्ट