बक्सर: बक्सर में बीते दिनों अपराधियों की गोली से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान मजहर उर्फ़ सोनू के रूप में की गई। युवक की मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है साथ ही शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले में करीब आधा दर्जन संदिग्ध को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
मामले में मृतक के पिता खालिद शाह ने बताया कि उनके पुत्र को अपराधियों ने दो दिन पहले बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र के सारीमपुर मोहल्ले में मार दी थी जिसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान घायल की मौत हो गई। परिजनों ने कहा कि मृतक का कोई आपराधिक चरित्र नहीं था वह अपने काम से मतलब रखता था फिर भी अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। उन्होंने पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Nalanda में वज्रपात से एक बच्ची समेत 3 की मौत
बक्सर से धीरज की रिपोर्ट
2 Days 2 Days 2 Days
2 Days