Supaul : सुपौल में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बाघला के समीप की है जहां एक हैरियर अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे खड़ा एक हाइवा ट्रक से टकरा गया। टक्कर में दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
Highlights
घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्स्कों ने रेफ़र कर दिया। मृतक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा निवासी मिथिलेश कुमार ठाकुर और रामनगर पंचायत के ज्ञानशु कुमार के रूप में की गई जबकि जख्मियों की पहचान थुमहा पंचायत के बेलोखड़ा निवासी राजा कुमार और बसहा के अमन कुमार के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि हैरियर गाड़ी में सवार हो कर सभी युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ा एक हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच में जुट गई।
सुपौल से अजय सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
Patna Women’s College के समक्ष छात्राएं कर रही हैं शांतिपूर्ण प्रदर्शन