गया: गया में महिला संचालिका की सूझबूझ से सीएसपी (CSP) लुटने से बच गई। लुटेरों को देख कर महिला संचालिका ने हल्ला मचाना शुरू कर दिया जिसके बाद अपराधी मौके से भागने लगे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया। अपराधियों के पास से ग्रामीणों ने एक पिस्टल भी बरामद किया। ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना गया के आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के पास की है। बतया जा रहा है कि आमस थाना क्षेत्र के अकौना मोड़ के समीप एक सीएसपी में दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधी लूटने की नियत से पहुंचे थे। दोनों लुटेरे सीएसपी संचालिका से पैसे निकालने की बात की लेकिन उनकी किसी हरकत पर उसे शक हो गया जिसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। महिला के हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जुटने लगे। लोगों को जुटते देख दोनों भागने लगे जिसके बाद लोगों ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया।
ग्रामीणों ने अपराधियों का बाइक और उनके पास से एक पिस्टल भी बरामद किया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है। मामले में सीएसपी संचालिका रेखा कुमारी ने बताया कि जब वे पैसे निकालने की बात कर रहे थे तब मुझे कुछ बात को लेकर शक हुआ तो मैंने पैसे निकालने से मना कर दिया। साथ ही उन्हें नकाब हटाने के लिए कहा तो वे पिस्टल निकाल कर लूटपाट करने की कोशिश करने लगे। जिसके बाद मैंने हॉल की और वे दोनों भागने लगे जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Sultanganj में दो कांवरियों की मौत
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
CSP CSP CSP CSP
CSP