बेगूसराय : बेगूसराय से इस वक्त बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जहां सुबह-सुबह दो कुख्यात अपराधी को पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा और हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी नगर थाने के पुलिस ने बस स्टैंड के पास से की है।बताया जा रहा है कि सुबह-सुबह अपराधियों के द्वारा बस स्टैंड के पास हुआ जुआ खेल रहा था। जुआ खेलने के दौरान एक अपराधी अपना पैसा हार गया और इसी से नाराज होकर अपराधी ने पिस्तौल निकाल कर जान से मारने की धमकी दे डाली। जैसे ही हथियार अपराधियों के द्वारा निकाला गया। वैसे ही मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। और लोग इधर-उधर भागने लगे।
वहीं कुछ लोग अपना साहस का परिचय देते हुए दोनों अपराधी को खदेड़ कर पकड़ लिया। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नगर थाना पुलिस को दी। मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंची जब दोनों अपराधी की तलाशी ली गई तो दोनों अपराधी के पास से भारी मात्रा में गांजा और हथियार भी बरामद किया। फिलहाल इस घटना की देखने के लिए घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लग गई। वहीं पुलिस ने उसे भीड़ से दोनों अपराधी को हिरासत में लेकर नगर थाना लाई जहां दोनों अपराधी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े : तेल टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद
यह भी देखें :
अजय सिंह की रिपोर्ट