बक्सर : बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दाहिबर गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे विषाक्त पास्ता खाने से एक ही परिवार के सात लोग बीमार पड़ गए। जिसमें दो की इलाज क्रम में मौत की सूचना मिल रही है। बताते चलें कि जैसे ही यह घटना घटी दहिवर निवासी विरेन्द्र कुमार और उनके सहयोगिया ने सभी लोगों को बक्सर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें चार छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है।
विषाक्त पास्ता – इलाज के क्रम में 2 लोगों की मौत हो चुकी है
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना देर शाम को हुई थी। अपने ही घर में सभी लोग मिलकर पास्ता खाया। इसके बाद जो भी व्यक्ति पास्ता खाए थे। सभी व्यक्तियों की हालत खराब हो गई। जिसके बाद एक के बाद एक सभी को उल्टियां होने लगी। सदर अस्पताल के डॉक्टर के अनुसार, दो मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। फिर बाद में सुबह सूचना मिला कि इलाज के क्रम में दो लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े : तेज तर्रार सब इंस्पेक्टर से साढ़े पांच लाख की साइबर ठगी, दो गिरफ्तार…
धीरज कुमार की रिपोर्ट
Highlights