बाढ़ : मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में हुए प्रेम पासवान के हत्या मामले का आज बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने खुलासा कर दिया। बाढ़ के एएसपी ने बताया कि प्रेम पासवान का गांव के ही कल्लू और अन्य के साथ में विवाद चल रहा था। प्रेम पासवान जब कल्लू के घर पहुंचा तो कल्लू के द्वारा फायरिंग की गई। फायरिंग में प्रेम पासवान गिर गया जिसके बाद कल्लू और अन्य साथियों के द्वारा मिलकर कल्लू का गला घोट दिया गया था। पूरे मामले में हाथीदह थाने के पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें मुख्य आरोपी कल्लू और अन्य की गिरफ्तारी की गई है, दो अन्य लोग फरार हैं। उसकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
यह भी पढ़े : जिला पार्षद ने मोर स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव को लेकर आमरण अनशन का किया ऐलान
यह भी देखें :
विकाश कुमार की रिपोर्ट