मुजफ्फरपुर : बस और स्कार्पियों के बीच जोरदार टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए। यह हादसा हथौड़ी के पास हुई है। सूचना मिलते ही हथौड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को SKMCH में भर्ती कराया गया, वहीं मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है।
हादसे के बाद लगी जाम को हटाकर आवागमन शुरू कर दिया गया। पुलिस के अनुसार स्कार्पियो सीतामढ़ी की तरफ से और बस मुज़फ़्फ़रपुर की तरफ से आ रही थी, तभी अचानक दोनों वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की एक किलोमीटर तक इसकी आवाज़ सुनी गई.
हादसे में स्कार्पियो सवार 2 लोगों की मौत हो गई और बस चालक समेत आधा दर्जन लोग ज़ख़्मी हो गए। जबकि स्कार्पियो चालक घायल अवस्था में फंसा रहा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया।
पटना : सड़क हादसे में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, जीप में पीछे से अनियंत्रित हाइवा ने मारी टक्कर