शेखपुरा: शेखपुरा में शुक्रवार की रात दो अलग अलग सड़क हादसे में एक ग्राम सेवक और एक आरएमपी डॉक्टर की मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पहली घटना शेखपुरा के बुधौली चौक के समीप की है जहां ढलान से उतरते वक्त एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और ट्रक ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। घटना में नवदा के सिसवान गांव निवासी रंजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की मौत के बाद मौके पर सड़क जाम हो गया। Sheikhpura
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के करीब आधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची तब तक सड़क पर लंबा जाम लग चुका था जिससे आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि मृतक जमुई के चकाई में ग्राम सेवक के पद पर तैनात थे और वह ड्यूटी से अपने घर बिहारशरीफ लौट रहे थे तभी यह घटना घटी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई। वहीं दूसरी घटना जिले के लालबाग मोहल्ले के समीप की है जहां एक लाइन होटल के समीप एक तेज रफ़्तार स्विफ्ट कार ने एक आरएमपी डॉक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। Sheikhpura Sheikhpura Sheikhpura Sheikhpura
यह भी पढ़ें – मंत्री सुरेद्र मेहता का तेजस्वी यादव पर निशाना, कहा- दिन में ही न देंखे मुंगेरीलाल के हसीन सपने…
घटना में बुधौली निवासी राजद नेता आनंदी ठाकुर का बेटा मुकेश ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गये जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक आरएमपी चिकित्सक थे और वह साइकिल से मरीज देख कर घर लौट रहे थे तभी यह घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- हास्यास्पद बातें कर रहे हैं Tejashwi, मंत्री जनक राम ने कहा ‘बिहार की जनता सोच समझ कर…’
शेखपुरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट