भागलपुर: जिला के भवानीपुर क्षेत्र स्थित तेलडीहा गांव के 2 छात्रों की नदी में पैर फिसलने के कारण कोसी नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया गया कि डूबने वाले दोनों छात्र एक ही गांव के रहने वाले थे। डूबने वालों में से एक छात्रा है दूसरा छात्र। ग्रामीणों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना और अंचल अधिकारी नारायणपुर को दिया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकालने के लिए जुट गई है। एनडीआरएफ ने छात्रा का शव बरामद कर लिया है, वहीं छात्र के शव को ढूंढने के लिए तलाश जारी है।
रिपोर्ट-रजनीकांत