पटना : पटना जीपीओ के परिसर से मंगलवार को महिला डाक कर्मियों द्वारा एक स्कूटी रैली कुमारी सरिता और उप मुख्य डाकपाल (मेल एवं ट्रेजरी) के नेतृत्व में निकाली गई। जिसको बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में सौ के करीब महिला डाक कर्मी अपनी-अपनी स्कूटियों पर विभिन्न तख्तियों पर BIPEX-2024 के सन्देश को लिए हुए पूरे जोश खरोश के साथ पटना जीपीओ से तारामंडल, इनकम टैक्स गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, मौर्या होटल, कारगिल चौक, ज्ञान भवन, एक्जिवीसन रोड और पटना जंक्शन होते हुए वापस पटना जीपीओ पहुंची।
इस अवसर पर कुमार ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का इससे बेहतर और कोई उदाहरण नहीं हो सकता और BIPEX-2024 का भी मूल थीम महिला सशक्तिकरण ही है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया कि आदिकाल से ही बिहार सशक्त महिला नेतृत्व वाले समाज का समृद्ध इतिहास रहा है। माता सीता, अहिल्या, गार्गी, भारती और आम्रपाली इत्यादि ये सभी बिहार की पावन धरती से संबंधित है। इतिहास के पन्नों पर इनकी ज्ञान, साहस, विद्वता एवं त्याग स्वर्णिम अक्षरों से लिखा है जो बिहार की प्राचीन समाज की उत्तरोत्तर विकास की नींव रखी।
मीडिया से संबोधन में कुमार ने बताया कि बिहार परिमंडल BIPEX-2024 के उद्घाटन के पहले दिन यानि की 28 नवंबर महिलाओं के नाम ही रहेगा जिसमे सारे कार्यक्रम, स्वागत से लेकर मंच के संचालन कार्य महिलाओं द्वारा होंगे। कुमार ने यह भी बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में बिहार की स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को आमंत्रित किया गया था। उनके पंच तत्व में विलिन हो जाने के कारण उनके सम्मान में श्रद्धांजलि स्वरुप एक विशेष आवरण का विमोचन बिहार डाक परिमंडल द्वारा किया जाएगा। साथ ही साथ बिहार की महान महिला हस्तियों के सम्मान में पोस्ट कार्ड जारी किया जाएगा।
यह भी देखें :
इस अवसर पर पवन कुमार, निदेशक, डाक सेवाएं ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ यातायात पुलिस अधीक्षक को उनकी यातायात संबंधी सुविधा उपलब्ध करने हेतु डाक विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में नरसिंह महतो, सतर्कता अधिकारी, रंजय कुमार सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जीपीओ, रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलाटेली), अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), पटना जीपीओ संध्या कुमारी, सरिता कुमारी, कुमारी दीपशिखा, सहायक डाक अधीक्षक, श्वेता कुमारी, श्रुति, ममता कुमारी, रुची कुमारी एवं बिहार सर्किल कार्यालय एवं पटना जीपीओ के अधिकारी/कर्मचारीगण एवं आम जनता इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने।
यह भी पढ़े : पटना GPO में MY स्टांप का हुआ अनावरण
विवेक रंजन की रिपोर्ट