Sunday, July 27, 2025

Related Posts

आस्था का अनोखा संगम : स्केटिंग करते हुए मालदा से सुल्तानगंज पहुंचे 2 युवा कांवरिया

मुंगेर : श्रावणी मेले में इस बार श्रद्धा और आस्था का एक अनोखा संगम देखने को मिला। जब दो युवा कांवरिया स्केटिंग करते हुए मालदा से सुल्तानगंज पहुंचे और जल भरकर स्केटिंग करते मुंगेर होते बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर निकल पड़े। इनमें मालदा के सूरज राम मानस मंडल युवकों ने स्केटिंग बम की नई पहचान बनाते हुए मौसम के मार झेलते अपनी आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं आने दी।

आस्था का अनोखा संगम : स्केटिंग करते हुए मालदा से सुल्तानगंज पहुंचे 2 युवा कांवरिया

वे 21 जुलाई को मालदा से स्केटिंग करते ही निकले हैं – युवा बम

उन लोगों ने बताया कि वे 21 जुलाई को मालदा से स्केटिंग करते ही निकले हैं। अब सुल्तानगंज पहुंच कर जल उठते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम की यात्रा पर निकले हैं। यह पूरी यात्रा वह विश्व कल्याण, शांति और सनातन धर्म के उत्थान की भावना से कर रहे हैं। हमारी यात्रा केवल धार्मिक नहीं, एक सामाजिक और सांस्कृतिक संदेश है। हम युवा पीढ़ी को बताना चाहते हैं कि सनातन संस्कृति में आस्था और ऊर्जा दोनों समाहित हैं इस तरह की अनोखी पहल से श्रावणी मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनता जा रहा है। बल्कि युवा पीढ़ी के नवाचार, जोश और सामाजिक संकल्प का परिचायक बनता है।

यह भी देखें :

यह भी पढ़े : मुंगेर के कच्ची कांवरिया पथ पर उतरा ऑपरेशन सिंदूर वाला ब्रह्मोस, लगने लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे

केएम राज की रिपोर्ट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe