Patna– पटनासिटी, चौक थाना क्षेत्र के लाल इमली इलाके में 2018 बैच की महिला दरोगा ने आत्महत्या कर ली है.
महिला दरोगा की पहचान 25 वर्षीय प्रीति शर्मा के रूप में हुई है. मृतक प्रीति शर्मा बेगूसराय के बरौनी थाना में पदस्थापित थी. कुछ महीने प्रीति के पति ने भी किया था सुसाइड. प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति शर्मा बेगूसराय जिले के बरौनी थाना में थी. उसे पंचायत चुनाव के छह दिसम्बर को ड्यूटी पर लगाया गया था. इसके लिए प्रीति छह दिसंबर को 11 वें चरण के मतदान ड्यूटी के लिए बरौनी थाना से बेगूसराय पुलिस केंद्र रवाना हुईं थी. हालाँकि उसके बाद से प्रीति गायब थी. यहाँ तक कि उसने इस संबंध में पुलिस विभाग को कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया है.