जल्द होगी 21 हजार Bihar Police Constable की नियुक्ति, इस दिन से शुरू होगा…

Bihar Police Constable

पटना: बिहार पुलिस सिपाही बहाली की शारीरिक परीक्षा अगले महीने से शुरु होगा। यह परीक्षा अगले तीन महीने तक चलेगा। बिहार पुलिस सिपाही बहाली शारीरिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। मामले में केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सिपाही बहाली विज्ञापन संख्या 01/2023 की लिखित परीक्षा में एक लाख सात हजार 079 अभ्यर्थियों का चयन शारीरिक परीक्षा के लिए किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों में 67518 पुरुष अभ्यर्थी हैं जबकि 39550 महिला अभ्यर्थी और 11 ट्रांसजेंडर हैं।

सभी अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा 9 दिसंबर से शुरू होगी जो कि अगले तीन महीने तक चलेगी। शारीरिक परीक्षा गर्दनीबाग हाई स्कूल में आयोजित की जाएगी। शारीरिक परीक्षा के दौरान एक दिन 1600 पुरुष अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षा लिया जायेगा तो दूसरे दिन 1400 महिला अभ्यर्थियों का। छुट्टी के दिन शारीरिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि शारीरिक परीक्षा से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को स्वघोषणा देनी होगी जिसमें वे घोषित करेंगे कि उन्होंने किसी प्रकार का कोई नशा नहीं किया है वहीं महिला अभ्यर्थी भी स्वघोषित करेंगी कि वह गर्भवती नहीं है।

इस दौरान अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक मिलान भी किया जायेगा। केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने अभ्यर्थियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी प्रक्रिया पारदर्शी है और अगर कोई शार्ट कट तरीके से सफलता दिलाने का वादा करता है तो उसके झांसे में न आएं। ऐसे लोगों की शिकायत अपने स्थानीय थाना में करें उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि सिपाही भर्ती लिखित परीक्षा इसी वर्ष अगस्त महीने में छः अलग अलग दिनों में ली गई थी। लिखित परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को जारी की गई और अब इसके शारीरिक परीक्षा की भी घोषणा कर दी गई है। शारीरिक परीक्षा के बाद अंतिम रूप से 21391 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    School के समय सारिणी में बदलाव, अब साढ़े नौ बजे तक आइए और…

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

Bihar Police Constable Bihar Police Constable Bihar Police Constable Bihar Police Constable

Bihar Police Constable

Share with family and friends: