22scope exclusive: हबीबी नगर Blast Mystery: देशी बम नहीं बल्कि Mortar विस्फोट की आशंका, 22स्कोप के हाथ लगा टेल यूनिट का एक्सक्लूसिव फोटो

22scope exclusive: हबीबी नगर विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा। 22स्कोप के एक्सक्लूसिव फोटो से संकेत कि देशी बम नहीं, मोर्टार फटा था। एफएसएल जांच जारी, आधिकारिक पुष्टि बाकी।


22scope exclusive हजारीबाग: हबीबी नगर में बुधवार संध्या हुए भीषण विस्फोट को लेकर जांच की दिशा अब पूरी तरह बदलती नजर आ रही है। बड़ा बाजार ओपी थाना क्षेत्र के हबीबी नगर स्थित खानकाह मस्जिद रोड पर हुए धमाके को लेकर शुरुआती तौर पर देशी बम की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन 22स्कोप के हाथ लगे एक एक्सक्लूसिव फोटो ने नई परत खोल दी है। इस तस्वीर से संकेत मिल रहा है कि घटनास्थल पर देशी बम नहीं बल्कि मोर्टार का विस्फोट हुआ था।

जांच के दौरान जांच कर्मियों को विस्फोटक का वह हिस्सा मिला है, जिसे मोर्टार का टेल यूनिट कहा जाता है। तस्वीर में स्पष्ट रूप से मोर्टार का अंतिम छोर देखा जा सकता है। इसी बरामदगी के बाद पुलिस की जांच का एंगल पूरी तरह बदल गया है और अब यह सवाल खड़ा हो गया है कि मोर्टार जैसा सैन्य स्तर का विस्फोटक हबीबी नगर तक कैसे पहुंचा।


Key Highlights

हबीबी नगर विस्फोट में देशी बम नहीं, मोर्टार फटने की आशंका

22स्कोप के हाथ लगा मोर्टार टेल यूनिट का एक्सक्लूसिव फोटो

बरामद टेल यूनिट एफएसएल जांच के लिए भेजी गई

मोर्टार की मौजूदगी से जांच का एंगल पूरी तरह बदला

आधिकारिक पुष्टि और राष्ट्रीय एजेंसी की एंट्री का इंतजार


22scope exclusive:बरामद टेल यूनिट से बदली जांच की दिशा

मौके से बरामद मोर्टार के टेल यूनिट को एफएसएल की टीम अपने साथ ले गई है। जांच एजेंसियों का मानना है कि इसी टेल यूनिट के जरिए यह पता लगाया जा सकेगा कि मोर्टार कहां से आया, किस तरह इस्तेमाल हुआ और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं। एफएसएल रिपोर्ट के बाद विस्फोट के स्रोत और नेटवर्क पर स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद है।

22scope exclusive:राष्ट्रीय एजेंसी की एंट्री के संकेत

सूत्रों के अनुसार, मोर्टार जैसे विस्फोटक की आशंका सामने आने के बाद अब इस मामले में राष्ट्रीय एजेंसी की एंट्री भी मानी जा रही है। हालांकि इस बिंदु पर किसी भी पुलिस या प्रशासनिक अधिकारी ने आधिकारिक रूप से कुछ कहने से इनकार किया है। जांच एजेंसियां हर पहलू को खंगाल रही हैं और घटनास्थल से जुड़े तकनीकी व फोरेंसिक साक्ष्यों को जोड़कर देखा जा रहा है।

22scope exclusive:आधिकारिक पुष्टि का अब भी इंतजार

फिलहाल पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या वाकई यह विस्फोट मोर्टार से हुआ था या किसी अन्य विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया। पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जांच पूरी होने और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर पूरी तरह साफ हो सकेगी।

                                                                       शशांक शेखर की रिपोर्ट  हजारीबाग से

Highlights

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img