औरंगाबाद : उत्पाद विभाग ने पंचायत चुनाव को देखते हुए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. झारखंड से गया ले जाने के क्रम में उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर पिकअप वैन से ले जा रहे 2400 किलो जावा महुआ अम्बा थाना के हरदता से बरामद की है. जिसकी बाजार में मूल्य 2 लाख 40 हजार बताई जा रही है. साथ ही चालक नागेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दी गई है.
उत्पाद निरीक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर टीम गठन की गई. टीम में उत्पाद एसआई हैदर अली एवं एसआई निधि कुमारी शामिल है. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में 2400 किलो जावा महुआ बरामद की गई. वहीं चालक को भी गिरिफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी छापेमारी लगातार जारी रहेगी.