South Korea में Plane crash में 28 की मौत

डिजिटल डेस्क:  South Korea में Plane crash में 28 की मौत। South Korea के मुआन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को हुए Plane crash की घटना में 28 लोगों की मौत हो गई है। यह विमान बैंकॉक से लौट रहा था।

फ्लाइट में 175 यात्रियों के सवार होने की बात कही जा रही है। साथ ही 6 क्रू मेंबर भी सवार थे। यानी Plane crash के समय इस विमान में कुल 181 लोग सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि इस Plane crash हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। यह विमान जेजू एयर का था और बोइंग 737-800 था।

South Korea में कुछ इस तरह हुआ Plane crash…

South Korea के मुआन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को हुए Plane crash की घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया। बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई। इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि जेजू एयर की उड़ान संख्या 2216 विमान बैंकॉक से वापस दक्षिण कोरिया आ रहा था। विमान में आग लगने के बाद आसमान धुएं के गुबार से भर गया। South Korea में  हुए इस Plane crash की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी साझा किया गया है।

दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए विमान हादसे का दृश्य।
दक्षिण कोरिया में रविवार को हुए विमान हादसे का दृश्य।

South Korea के मुआन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

Plane crash की घटना के बाद South Korea के मुआन एयरपोर्ट पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक,South Korea के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस विमान हादसे पर दुख जताते हुए उन्होंने मुआन एयरपोर्ट पर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन और बचाव  के सभी प्रयासों के आदेश दिए।

बचाव दल ने यात्रियों को विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकाला है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के बाद एयरपोर्ट पर हादसा हुआ ।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img