तेजी से फल फूल रहा है सुखा नशा का कारोबार, मधेपुरा में मादक पदार्थ के साथ 3 गिरफ्तार…

मधेपुरा: मधेपुरा के बिहारीगंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 73.96 ग्राम स्मैक तथा 2.78 लाख रुपये नकद और अन्य सामग्री के साथ तीन ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बभनगामा वार्ड संख्या 08 निवासी योगेंद्र रजक, पररिया पंचायत के लक्ष्मीपुर वार्ड संख्या 11 निवासी मोनू कुमार उर्फ छोटू और अरार थाना क्षेत्र के वीरगांव वार्ड संख्या 03 निवासी ललन मनीष कुमार उर्फ मन्नू के रूप में हुई है।

वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बभनगामा वार्ड संख्या 08 में योगेंद्र रजक के घर के बाहर एक लाल रंग की आल्टो कार और दो मोटरसाइकिल खड़ी है। जहां उनके पुत्र अंकित रजक, मुकेश रजक और 5-6 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्मैक का अवैध कारोबार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें – सरकार अगर नहीं दे सकती रोजगार तो सत्ता में रहने का हक नहीं- कन्हैया

गुप्त सूचना के आधार पर बिहारीगंज थानाध्यक्ष अमित रंजन ने सशस्त्र बल के साथ मौके पर छापेमारी की जहाँ पुलिस को देखकर वहां मौजूद लोग भागने लगे, लेकिन सशस्त्र बल ने मोनू कुमार उर्फ छोटू और मनीष कुमार उर्फ मन्नू को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने बताया कि भागने वालों में अंकित रजक, मुकेश रजक और 2-3 अन्य व्यक्ति शामिल थे, जिनके नाम का खुलासा नहीं हो सका। शेष लोग पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आरोपी अंकित रजक एवं मुकेश रजक के घर पहुंच कर छापेमारी की गई।

तलाशी में पलंग के अंदर से 73.96 ग्राम स्मैक, 100 मिलीलीटर काले रंग का तरल पदार्थ, 2,78,530 रुपये नकद, एक लाल रंग की आल्टो कार, एक यामाहा और एक ग्लैमर बाइक के साथ-साथ तीन एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से तीसरे आरोपी योगेंद्र रजक को भी गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है और गिरफ्तार आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। अन्य फरार व्यक्तियों की तलाश जारी है और सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है साथ हीं नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  केंद्र के सहयोग से बिहार आत्मनिर्भर बिहार की तरफ बढ़ा रहा तेजी से कदम, कृषि क्षेत्र में…

मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img