आरा : जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के धमार मोड़ के समीप बुधवार की सुबह सड़क हादसे में बाइक सवार 3 दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धमार गांव निवासी दीपक साह का 19 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार उर्फ गोलू कुमार, उसी गांव के निवासी अशोक चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अभय कुमार एवं राजू चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल है।
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

