मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में इन दिनों अपराधी बेलगाम हैं लगातार बैंकों को निशाना बना रहे हैं। बीते सप्ताह देवरिया थाना क्षेत्र में लूट की नियत से अपराधी बैंक में घुसे थे लेकिन सायरन की आवाज सुन भाग निकले। वहीं आज दिन के 11 बजे ही कथैया थाना क्षेत्र के जसौली गांव स्तिथ उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में तीन की संख्या में पिस्टल के साथ अपराधी बैंक लूटने की नियत से प्रवेश किया। बैंक कर्मियों की सूझबुझ के कारण लूट की घटना घटित करने में असफल रहा। कैश नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने बैंक में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया।
वही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को अपनी तरफ आते देख अपराधी आनन-फानन में बरुराज की ओर भाग निकले, इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पश्चिमी डीएसपी सुचित्रा कुमारी समेत कई थानों की पुलिस पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले को लेकर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि तीन की संख्या में बदमाश आए थे, लेकिन लूट में सफल नहीं हुए, फिलहाल तीनों की पड़ताल जारी है।
यह भी पढ़े : सीमा विवाद में फंस गई पुलिस, डॉक्टर के घर भीषण चोरी
यह भी देखें :
संतोष कुमार की रिपोर्ट