आरा : भोजपुर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव में तरारी विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के दौरान उपजे विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया गया। घटना को लेकर गांव में लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह एवं स्थानीय थाना पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए है।
जानकारी के अनुसार, जख्मियों में एक पक्ष के इमादपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव निवासी ललन यादव एवं दूसरे पक्ष के दो अन्य लोग शामिल है। इधर, ललन यादव ने बताया कि वह धर्मपुरा गांव के वार्ड नंबर-5 में दूसरे पक्ष द्वारा वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इसके बाद दोनों पक्ष भीड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमें दोनों पक्षों से तीन लोग जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया।
यह भी पढ़े : तरारी विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू, लोग लाइन में लगकर कर रहे वोटिंग
यह भी देखें :
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट