साइबर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, अवैध सामान बरामद

गया : गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में सालों से चल रहे साइबर क्राइम से जुड़े गिरोह का गया पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इसमें शामिल रहे तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है, वही अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। वहीं एक घर से छह मोबाइल, पांच ग्राम सोने जैसा लिखा हुआ एक सिक्का, तीन सिम कार्ड, साइबर फ्रॉड से संबंधित हिसाब वाला कॉपी, इनवर्टर सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। इसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी दिया है।

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के आमस थाना क्षेत्र में साइबर गिरोह के द्वारा लोगों को लूटने का काम किया जा रहा था। साइबर अपराधियों द्वारा सोशल मीडिया पर एडवर्टाइजमेंट देकर सामानों को कम डिस्काउंट में दिखलाकर लोगों को जाल में फंसाता था और फिर ग्राहक से पैसे अपने अकाउंट में डलवा लेते थे। जिसमें अरवल जिला के रहने वाले कन्हैया कुमार उर्फ छोटू, गुरुआ थाना क्षेत्र के मोहम्मद अरमान अनवर और आमस थाना क्षेत्र के मोहम्मद मेराज आलम उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। जबकि अन्य भागने वाले साइबर अपराधियों की भी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़े : गया पुलिस और STF की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार

यह भी देखें :

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img