भागलपुर : सुलतानगंज से जलभर कर देवघर जा रहे कांवारिया वाहनों में बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बल लूटपाट किया। कांवारिया सिलीगुड़ी के रहने वाले है। कांवारिया से बदमाशों ने 13 हजार नगद, तीन मोबाइल और एटीएम कार्ड सहित सभी कीमती सामान लेकर फरार हो गया। यह घटना भागलपुर जिला के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुलतानगंज कटहरा मुख्य सड़क मार्ग पर किया गया है।
कांवारिया ने बताया कि अचानक सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन युवक आ गया। वाहन को रोक लिया। इसके बाद तीनों युवक ने हथियार निकालकर सटा दिया। उसके बाद लूटपाट किया गया।
https://22scope.com/unbridled-murders-continue-unabated-in-bhagalpur/
अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट