बिक्रम में 2 टेंपू की टक्कर में 3 लोग जख्मी

बिक्रम : बिक्रम में गुरुवार की रात 10 बजे के आसपास टेंपू से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मेला घूमने जा रहे शख्स का आमने-सामने हुई दो टेंपू की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। दो लोगों का पैर टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मंझौली निवासी धर्मराज कुमार उर्फ गामा पिता सजन साव गांव के ही टेंपू से स्थानीय बाजार बिक्रम में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में लगा मेला देखने अपने गांव के कुछ लोगों के जा रहे थे।

Goal 7 22Scope News

दोनों टेंपू में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 2 लोगों की टूट गई पैर

आपको बता दें कि असपुरा नदी से आगे (बिहटा-पालीगंज मार्ग) बिक्रम की ओर से आ रही तेज रफ्तार टेंपू से जोरदार टक्कर की वजह से पैर टूट गया। वहीं पैदल अपने घर वापस आ रहे राजकुमार मांझी पिता वीरेंद्र मांझी को भी टेंपू से टक्कर लगने से एक पैर टूट गया है। आनन-फानन में दोनों को ग्रामीणों के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिक्रम लाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज कर पटना रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़े : पुलिस ने तीन अवैध हथियार के साथ दो कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार…

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img