अलग-अलग थानों से 3 बालू माफिया गिरफ्तार

दानापुर : पटना के मनेर और बिहटा पुलिस का बालू माफियाओं को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है। इस क्रम में मनेर पुलिस ने दो बालू माफिया तो वहीं बिहटा पुलिस ने एक बालू माफिया को एक देशी कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी फुलवारीशरीफ डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने दानापुर एएसपी कार्यालय में एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि दानापुर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा बालू के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई और गिरफ्तारी की जा रही है। उसी क्रम में मनेर थाना को गुप्त सूचना मिली की चौरासी गांव के सामने सोन नदी के तट पर बालू माफिया राय उर्फ निवास राय, नवीन कुमार, प्रवीण कुमार, अमर राय, पंकज राज व अनिल कुमार के द्वारा हथियार के बल पर बालू खनन एवं नाव से रंगदारी वसूल की जा रही है।

सूचना के आलोक में टीम तैयार कर उक्त जगह पर छापेमारी करते हुए दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा निवासी अनिल कुमार को एक देशी के साथ पांच जिंदा कारतूस के साथ ही बालू माफिया राय के पुत्र को नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही बिहटा पुलिस थाना अंतर्गत पथलौटिया स्थित सोन नदी दियरा में विगत दिनों हुए दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई। बालू के अवैध खनन तथा पोकलेन क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथिमिक अभियुक्त गोपाल राय को अमनाबाद से गिरफ्तार किया है।

रजत कुमार की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: