धनबाद में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, तस्कर फरार

धनबाद. जिले के पूर्वी टुंडी थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात शराब तस्कर पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि वरीय पुलिस अधीक्षक मिली सूचना के आधार पर जामताड़ा-गोबिंदपुर मार्ग पर स्थित लटानी में वाहन चेकिंग लगाकर पूर्वी टुंडी थाना के थाना प्रभारी मदन चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।

धनबाद में अंग्रेजी शराब जब्त

इसकी जानकारी टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता ने थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्गा ढोने वाले वाहन में जामताड़ा से पूर्वी टुंडी के रास्ते से बड़े पैमाने पर अवैध शराब लाद कर ले जाया जा रहा है। इसी आलोक में टुंडी डीएसपी संदीप गुप्ता के आदेशानुसार छापेमारी टीम गठित कर लटानी के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

इस दौरान चेकिंग के दौरान वाहन सहित 316 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक व उपचालक भागने में सफल हो गया। छापेमारी टीम में पूर्वी टुंडी के थाना प्रभारी मदन चौधरी, ASI वीर अभिमन्यु, हवलदार मंगरू महतो सहित कई थाना के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

धनबाद से नित्यानंद मंडल की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img