Sunday, September 28, 2025

Related Posts

बिहार नगर पालिका उपचुनाव में 33 हजार मतदाताओं ने ई-वोटिंग के लिए किया निबंधन, इतने हैं वैध…

पटना: बिहार में आगामी 28 जून को नगरपालिका उपचुनाव के लिए मतदान होना है। बिहार निर्वाचन आयोग मतदान की सारी तैयारियां लगभग पूरी कर चुकी है। इसके साथ ही बिहार नगरपालिका उपचुनाव में चुनाव आयोग ने एक नया प्रयोग शुरू किया है। चुनाव आयोग ने मतदान के दिन किसी कारणों से मतदान के लिए नहीं पहुंच पाने वाले लोगों को ई-वोटिंग की सुविधा पहली बार देने जा रही है।

Ad1 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

इसके लिए चुनाव आयोग ने बुजुर्ग, गर्भवती महिला और नौकरी की वजह से राज्य से बाहर रहने वाले लोगों को योग्य बताते हुए ई-वोटिंग के लिए निबंधन शुरू किया था। ई-वोटिंग के लिए निबंधन की अंतिम तिथि 22 जून थी। निबंधन के अंतिम दिन तक नगरपालिका उपचुनाव में ई-वोटिंग के लिए कुल 33079 मतदाताओं ने अपना पंजीकरण किया। इसमें से 31238 के निबंधन के लिए किये गए आवेदन वैध पाए गए।

यह भी पढ़ें – पूर्व मंत्री के आवास में चोरी, पंखा कूलर के साथ ही ये चीजें ले गए चोर…

आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पंजीकरण करने वालों में सबसे अधिक 16788 महिला मतदाताओं ने जबकि 16291 पुरुष मतदाताओं ने पंजीकरण किया है। इन पंजीकरण में नगर परिषद बोधगया में 7047, नगर पंचायत खिजरसराय में 1657, नगर परिषद बक्सर में 11226, नगर परिषद बांका में 5213, नगर पंचायत एकमा बाजार में 3933 और नगर पंचायत मैरवा में 2162 मतदाताओं के निबंधन वैध पाए गए हैं।

Ad2 1 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  मवेशी चराने गए किसान का शव बहियार में हुआ बरामद, परिजनों ने कहा ‘हुई है हत्या…’

Goal 6 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe