नेपाल में बंधक बने 34 मजदूरों को कराया गया मुक्त

मोतिहारी : भारत-नेपाल सीमा पर नेपाल के सीमाई क्षेत्रों में ईंट भट्ठा पर अभियान चलाकर उत्तर प्रदेश के बंधक बने कई मजदूरों को नेपाल पुलिस की मदद से मोतिहारी पुलिस ने मुक्त कराया है। मुक्त कराए गए सभी मजदूरों को पुलिस ने श्रम विभाग को सौंप दिया है, 15 बाल मजदूर, 10 महिला और नौ पुरुषों को मुक्त कराया गया है। कुल 34 मजदूरों को मुक्त करवाया गया है।

बता दें कि सभी को सरकारी खर्च पर मोतिहारी की जिला प्रशासन ने भोजन और कुछ भत्ता देकर उनके घर यूपी के मुरादाबाद भेज दिया है। मजदूरों से बिना भोजन और मजदूरी के नेपाल में ईंट भट्ठा पर काम कराया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर जिला पुलिस, एसएसबी और नेपाल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इन मजदूरों की भारत वापसी करवायी।

श्रम अधीक्षक सत्य प्रकाश ने बताया कि नेपाल के ईंट भट्ठा में जबरन कार्य कराए जाने की सूचना मिलने के बाद जिला पुलिस के सहयोग से सभी मजदूरों को मोतिहारी लाया गया। ईंट भट्ठा पर इस ठंड के मौसम में भी रहने खाने और शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई थी। शुरुआत में ठेकेदार द्वारा सिर्फ 500 रुपया दिया गया था। जबकि ईंट भट्ठा मालिक महीना के अंत में मजदूरी देने की बात कह रहा था। जिस कारण इन मजदूरों के सामने खाने की समस्या उत्पन्न हो गई थी।

राजीव रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img