रांची: राज्य सरकार महिला दिवस पर 38 लाख महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को विधानसभा में घोषणा की कि मंईयां सम्मान योजना की राशि शनिवार से लाभुकों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। होली से पहले सभी पात्र महिलाओं को 7,500 रुपए की सहायता राशि मिल जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रमजान और होली को ध्यान में रखते हुए सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान आए। योजना से जुड़ी तकनीकी त्रुटियों को दूर कर दिया गया है, और अब पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (PFMS) के जरिए सीधा भुगतान किया जाएगा।
गौरतलब है कि विधानसभा में झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार से पूछा था कि योजना की राशि लाभुकों को कब तक मिलेगी। इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि महिला दिवस के अवसर पर भुगतान की प्रक्रिया शुरू होगी।
सरकार के इस फैसले से राज्य की लाखों महिलाओं को राहत मिलेगी और त्योहारों की खुशियां दोगुनी हो जाएंगी।