अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

अपराध की योजना बनाते 4 अपराधी हथियार के साथ हुए गिरफ्तार

छपरा : गुप्त सूचना के आधार पर गरखा थाना पुलिस ने गरखा थाना क्षेत्र स्थित भैंसमारा नहर के पास कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार के साथ इकट्ठा होकर अपराध की योजना बना रहे थे। इस सूचना पर गरखा थाना के थाना अध्यक्ष एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी कर चार अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन अपराधकर्मी भागने में सफल रहे पकड़े गए। अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली और एक मोटरसाइकिल सहित एक लाख मोबाइल एयरबैग सहित आधार कार्ड पकड़े गए।

वहीं अपराधियों से पूछताछ के बाद उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया कि पिछले दिनों 17 मई 2024 को हुए चार लाख की लूट में उनकी संलिप्त थी। उनके पास से लूटे गए एक लाख और लूट गए और बैग और बैंक का रजिस्टर भी बरामद किया गया। वंही आज प्रेसवार्ता कर सदर डीएसपी राज किशोर सिंह ने पत्रकारों से कहा कि पकड़े गए अपराधियों का पिछला भी कई आपराधिक इतिहास रहा है। वहीं जो भी अपराधी भागने में सफल हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द पुलिस पकड़ने के लिए तत्पर है। वहीं इस छापेमारी दल में गरखा थाना में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक अमान अशरफ, थानाध्यक्ष भेल्दी अशोक कुमार, पीएसआई राजीव कुमार, सूर्यकांत कुमार और संजय कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे।

यह भी पढ़े : लमहारी गांव के मतदाता ने किया वोट का बहिष्कार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Share with family and friends: