दिल्ली : दिल्ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चार नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर दिल्ली में अबतक ओमिक्रॉन वैरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. कुल छह में से एक मरीज ठीक हो चुका है. देश की बात करें तो राजधानी दिल्ली को मिलाकर 8 राज्यों में ओमिक्रॉन वैरिएंट मिल चुका है. इसमें महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, केरल और आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ भी शामिल हैं. बता दें कि देश में ओमिक्रॉन मामलों की कुल संख्या 46 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं. स्थिति नियंत्रण में है.
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के दो नए केस मिले थे. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इस तरह ओमिक्रॉन वैरिएंट के देश के आधे केस महाराष्ट्र में ही हैं. वहीं, गुजरात में 4 ओमिक्रॉन केस की पुष्टि हुई है.

बता दें कि इससे पहले रविवार को 5 राज्यों में 5 नए केस मिले. केरल के कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज बताया कि संक्रमित व्यक्ति 6 दिसंबर को UK से कोच्चि लौटा था. वह 8 दिसंबर को हुए कोविड टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया था. वहीं, उसकी पत्नी और मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सभी को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
Omicron का नया सब वैरिएंट आया अब सामने, बहुत तेजी से फैला रहा संक्रमण

